नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- बॉडी में जरा सी तकलीफ हुई तो लोग पैरासिटाम़ॉल की गोली खा लेते हैं। सिर दर्द हो बदन में दर्द, सर्दी-जुकाम हो या फिर हो कैसी भी तकलीफ, लोगों के फर्स्ट एड किट में पैरासिटामॉल जरूर रहती है और हर छोटी-बड़ी तकलीफ में लोग इस दवा को खाते हैं। जबकि ये दवा बिल्कुल भी सेफ नही है। यूएस बेस्ट गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर पालानियप्पन मनिकम, जो डॉक्टर पाल के नाम से जाने जाते हैं, ने ट्वीट किया कि इंडियंस डोलो 650 को कैडबरी जैम्स की तरह लेते हैं। डॉक्टर पाल का ये ट्वीट अब काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, पैरासिटामॉल दवा का ये ब्रांड काफी ज्यादा कॉमन है और लगभग हर घर में मौजूद रहता है।पैरासिटामॉल के भी होते हैं नुकसान सारी दवाओं की तरह ही पैरासिटामॉल भी एडवाइजरी के साथ आती है। जिसमे उसके नुकसान होते हैं। लेकिन इन नुकसान को अक्सर लोग इग...