कानपुर, दिसम्बर 2 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता सेंट्रल स्टेशन और चंदारी के बीच स्थित पैराशूट रेलवे क्रासिंग (80डी) पर मंगलवार को मेंटीनेंस काम सुबह 9 बजे शुरू हो गया। पूर्व सूचना के बावजूद बड़ी संख्या में सुबह वाहन सवार पहुंचे पर गेट बंद होने से वापस लौटे। ये वाहन सवार तीन से चार किमी. का अतिरिक्त चक्कर काट आर्मी स्कूल,लालबंगला और सैन्य दफ्तरों को पहुंचे। यह काम बुधवार को भी होगा। यह गेट बुधवार की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा। रेलवे हर साल की तरह इस बार भी मेंटीनेंस करने को पहले 30 से 1 दिसंबर को ब्लॉक लिया गया। ठेकेदार के मजदूर काम करने को न आए तो अवधि को बढ़ाकर 2 और 3 दिसंबर कर दिया गया। इस क्रासिंग के बंद होने से दोपहर आर्मी स्कूलों से निकले वाहनों को दो से तीन किमी. का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ा। इस चक्कर में वाहन सवारों और बच्चों को दिक्कतें ...