कानपुर, दिसम्बर 11 -- ऑर्डिनेंस पैराशूट फैक्ट्री में बनने वाले विश्वस्तरीय पैराशूट और उत्पादों की क्वालिटी को वह स्वयं ही प्रमाण पत्र दे सकेंगे। सेल्फ सर्टिफिकेशन के संदर्भ में स्थापित ओपीएफ के इन्फ्रास्ट्रक्चर और मूलभूत सुविधाओं को परखने के लिए गुरुवार को डीजीक्यूए की टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने यहां बने उत्पादों, उनके मानकों को परखने वाली प्रयोगशाला समेत गुणवत्ता संबंधी अन्य प्रक्रिया को देखा और सराहा। एडीजीक्यूए (वीएंडईई) मेजर जनरल जे जेम्स की अगुवाई में टीम ऑर्डिनेंस पैराशूट फैक्ट्री (ओपीएफ) पहुंची थी। यहां डीपीएसयू ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी एमसी बालासुब्रमणियम ने मेजर जनरल का स्वागत किया। उन्होंने प्रदर्शनी कक्ष में जीआईएल उत्पादों को देखा और फ्लोट शाप, लैब अनुभाग और पी-6 उत्पादनशाला का भी जायजा लिया। उनके साथ टीम में पुणे स...