कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर सेंट्रल और चंदारी के बीच स्थित गेट नंबर 80 बी रेल क्रॉसिंग अब दो और तीन दिसंबर को बंद रहेगी। मेंटीनेंस का काम करने को लेकर इस क्रॉसिंग को बंद करने का फैसला लिया गया है। पहले इस क्रॉसिंग का तीस नवंबर और एक दिसंबर को बंद रहना था, लेकिन काम न हो सका। रेलवे अफसरों ने बताया कि पैराशूट फैक्टरी के सामने की यह क्रॉसिंग मंगलवार की सुबह 9 बजे से बंद होकर 3 दिसंबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग से लालबंगला या श्यामनगर या फिर आर्मी स्कूल जाने वाले वाहन सवारों से अपील की है कि वे लोग या तो जीटी रोड या फिर रेल बाजार थाना रोड होकर गंतव्य को जाएं । लालबंगला की ओऱ जाने वाले वाहन कटहरी बाग फ्लाईओवर के समानांतर सर्विस लेन से गंतव्य को पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...