कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। कानपुर सेंट्रल और चंदारी स्टेशनों के बीच स्थित पैराशूट फैक्टरी गेट पर दूसरे दिन मेंटीनेंस का काम समय से दो घंटे पहले पूरा हो गया। बुधवार से गुरुवार शाम तक लगातार क्रॉसिंग बंद रहने से गुरुवार को आर्मी स्कूल, डिफेंस कॉलोनी और लालबंगला की ओऱ जाने और आने वाले वाहन सवारों को दो से तीन किमी. का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा। इस चक्कर में कटहरीबाग फ्लाईओवर और सीओडी पुल पर लोड पड़ा तो दिन में 2 से 3 बजे के बीच इन फ्लाईओवरों पर वाहन रेंगते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...