लखनऊ, फरवरी 23 -- विभिन्न मांगों को लेकर पशुपालन कर्मियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के दुबग्गा, बेगरिया गांव स्थित आवास पर रविवार को धरना प्रदर्शन किया। इसमें पशुपालन विभाग में कार्यरत पैरावेट व पशु मित्र शामिल थे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने मांगों के समाधान का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। पैरा वेटनरी वर्कर संघ के बैनर तले पैरावेट व पशु मित्रों ने दुर्घटना बीमा, एक नीति बनाकर निश्चित मासिक मानदेय की व्यवस्था, न्याय पंचायत स्तर पर बैठने के लिए भवन आवंटन समेत कई अन्य मांगों को रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...