रांची, जून 8 -- रांची, संवाददाता। पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड की आम वार्षिक बैठक सह चुनाव रविवार को रांची स्थित पुराना विधानसभा परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य अपर सचिव एनएन पांडेय, विशिष्ट अतिथि शशि रंजन सिंह (पूर्व अध्यक्ष, पैरालंपिक कमेटी ऑफ झारखंड), डॉ. सुनील कुमार सिंह (सेवानिवृत्त प्रधान जिला जज एवं निर्वाचन पदाधिकारी), राजा पालकोट गोविंद नाथ शाहदेव, डॉ. शिवाजी कुमार (अपर उपाध्यक्ष, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया), विजय कुमार दत्ता (पूर्व उपाध्यक्ष), अभय शंकर सिंह, पर्यवेक्षक संदीप कुमार समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और खेलो इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को ग्लोरी अवॉर्ड एवं प्राइड ऑफ पारा स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। न...