प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज ने 2024 की पैरामेडिकल भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन (डीवी) सूची जारी कर दी है। कुल 41 अभ्यर्थियों को सत्यापन और मेडिकल जांच के लिए चुना गया है। दस्तावेज सत्यापन 2 सितंबर (22 उम्मीदवार) और 3 सितंबर 2025 (19 उम्मीदवार) की सुबह 9 बजे आरआरबी कार्यालय, प्रयागराज में होगी। अनुपस्थितों के लिए 15 सितंबर की तारीख तय है। मेडिकल अगले दिन रेलवे अस्पताल में होगा, जिसके लिए 24 रुपये शुल्क और विशेष जांच पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा। उम्मीदवारों को सत्यापन से 10 दिन पहले अपने दस्तावेज, फोटो व हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...