लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में पैरामेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रमों में चयनित अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए 17 जुलाई को रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद 18 जुलाई को उन्हें शैक्षिक दस्तावेज सत्यापित कराने होंगे। अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग में सफल अभ्यर्थियों को अब केजीएमयू में रिपोर्ट करना है। इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच होगी। दस्तावेजों की जांच कलाम सेंटर में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...