गोरखपुर, अप्रैल 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में संचालित दो वर्षीय पैरामेडिकल कोर्स की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दोबारा होंगी। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने कॉलेज प्रशासन द्वारा कराई गई सालाना परीक्षा को रद कर दिया है। इस कार्रवाई की वजह बनी परीक्षा में हुई नकल। यह परीक्षा बीते 11 और 15 अप्रैल को कॉलेज परिसर में हुई थी। अब अंतिम वर्ष के छात्रों को एक बार फिर से परीक्षा देनी होगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 11 विभागों में पैरामेडिकल कोर्स संचालित है। इन कोर्स में 388 सीटें हैं। यह कोर्स दो वर्ष का है। बताया जा रहा है कि बीते 11 व 15 अप्रैल को हुई अंतिम वर्ष के छात्रों की सालाना परीक्षा के दौरान उड़ाका दल को कई छात्रों के पास नकल सामग्री मिली। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने उड़ाका दल के शिक्षक के साथ अभद्रता भी की। उड़...