उरई, नवम्बर 16 -- उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के दो गुटों में आपस में झगड़ने के वायरल वीडियो को संज्ञान लेने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रविवार को पत्र जारी करते हुए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। 2 दिन में टीम से रिपोर्ट मांगने के बाद मामले में दोषी छात्र-छात्राओं के खिलाफ कॉलेज परिसर में अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें नर्सिंग कॉलेज के पैरामेडिकल छात्र छात्राएं झगड़ते दिखाई दिए थे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने उक्त मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। इसमें मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ सुनीत सचान, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर जितेंद्र मिश्रा और राजकीय नर्सिंग कॉलेज की नोडल प्रधानाचार्य डॉक्ट...