चंदौली, अक्टूबर 7 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र में स्थित पम्प कैनाल से बीते शनिवार की शाम को छात्रा की फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर डालकर शादी का दबाव बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी में एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। मिर्जापुर जिले की रहने वाली पैरामेडिकल की एक छात्रा ने बीते 2 अक्टूबर को बलुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि मटियरा गांव निवासी इंद्रजीत पुत्र हंसराज धुर्वे शादी करने का दबाव बना रहा है। वह अपनी मोबाइल से अश्लील मैसेज करने के साथ ही उसकी फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर भेज रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इस दौरान बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर बीते शनिवार की शाम पम्प कैनाल से आरोपी ...