झांसी, फरवरी 16 -- झांसी, संवाददाता। झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोलॉजी एण्ड इमेजिंग टेक्नोलॉजी(बीएमआरआईटी) द्वितीय वर्ष की थर्ड सेमेस्टर की छात्रा के साथ शनिवार हुई वारदात के बाद मेडिकल छात्रों में आक्रोश फैल गया। रविवार को छात्रों ने प्रदर्शन कर कालेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि शनिवार सुबह छुट्टी का आवेदन देने छात्रा रेडियोलॉजी विभाग जा रही थी, तभी पीछे से आए दो युवकों ने छात्रा की आंख पर स्प्रे मारकर उसके साथ मारपीट की। इससे वह बेहोश हो गई, होश में आने पर छात्रा के कपड़े फटे हुए थे। ऐसे में छात्रा ने संदेह जताया कि युवकों के उसके साथ कुछ गलत किया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फर्रुखाबाद की रहने वाली छात्रा पैरामेडिकल...