आजमगढ़, सितम्बर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर के परिसर में करीब 17 करोड़ की लागत से पैरामेडिकल कॉलेज के एकेडमिक भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। एक सप्ताह बाद निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। भवन दो मंजिला होगा। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पांच विषयों में 110 सीटों पर पैरामडिकल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। पैरामेडिकल कॉलेज का एकेडमिक भवन नहीं है। जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए दूसरे भवन में जाना पड़ता है। समुचित स्थान के अभाव में अव्यवस्था रहती है। छात्रों को पर्याप्त सुविधाए नहीं मिल पाती हैं। मेडिकल कॉलेज परिसर में पैरामेडिकल कॉलेज का नया एकेडमिक भवन बन जाने से यहां पर आधुनिक सु...