अंबेडकर नगर, अगस्त 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर नगर के रतनपुर की अंजली पुत्री अशोक कुमार की शिकायत जांच में सही मिली। वास्तव में पैरामेडिकल (नर्सिंग) कॉलेज की मान्यता नहीं है। कॉलेज संचालक ने मान्यता से संबंधित कोई प्रमाण भी प्रस्तुत नहीं किया। सीएचसी टांडा के अधीक्षक ने संचालक के विरुद्ध कोतवाली टांडा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। मामला अवैध व फर्जी नर्सिंग कॉलेज का है। बीते 10 जून को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एएनएम की छात्रा अंजलह ने राम मगन त्रिपाठी विद्या देवी पैरामेडिकल कॉलेज देवीपुर टांडा की शिकायत की थी। शिकायत में कॉलेज के प्रिंसिपल शिवम त्रिपाठी पर झूठ बोल कर एएनएम के कोर्स में एडमिशन करने, फीस के नाम पर भारी भरकम रकम लेने, तीन साल तक कोई परीक्षा न कराने, न कोई डिग्री या सर्टिफिकेट देने का आरोप लगाया था।...