पीलीभीत, सितम्बर 25 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की कक्षाएं शुरू हो गई। चिकित्सालय में विभिन्न विभागों की फैकल्टी के वरिष्ठ संकाय सदस्यों को पाठ्यक्रमों के लिए नोडल एवं सह-नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इन कक्षाओं के माध्यम से होनहार एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर तकनीशियन, ऑडियो एवं स्पीच थेरैपी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, सीटी स्कैन, एक्स-रे, डायलिसिस, इमरजेंसी एवं ट्रॉमा केयर, ओटी तकनीशियन, लैब तकनीशियन, ऑप्टोमेट्री, ऑर्थोपेडिक एवं प्लास्टर तकनीशियन तथा फिजियोथेरैपी जैसे विविध डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई करेंगे। प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि पैरामेडिकल विद्यार्थी स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होते हैं। हमारी कोशिश है कि छात्रों को आधुनिक तकनीक और प्रायोगिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। त...