श्रीनगर, अक्टूबर 4 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पैरामेडिकल कोर्स के छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव शनिवार को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने गढ़वाली, कुमाउनी, पंजाबी, नेपाली और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध किया। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने छात्रों की मेहनत और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि "पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में संस्कृति और परंपरा की मिसाल पेश की है। कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। डॉ. सयाना ने कहा कि पैरामेडिकल पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई अवसर मौजूद हैं। वे एमएससी करने के साथ ही कॉरपोरेट अस्पतालों और सरकारी अस्पता...