जमशेदपुर, जून 11 -- जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल एनेस्थीसिया के छात्रों ने बुधवार को अधीक्षक से मुलाकात की और कहा कि अस्पताल में एनेस्थीसिया के पैरामेडिकल छात्रों के लिए जरूरत है लेकिन उनकी नियुक्ति नहीं की जा रही है इसलिए उन लोगों को भी नौकरी देने के लिए विज्ञापन निकाला जाए। इस पर अधीक्षक डॉक्टर मंथान ने कहा कि इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य विभाग को आवेदन करना होगा वहां से पद सृजन होने के बाद ही वे लोग एनेस्थीसिया विभाग में पैरामेडिकल छात्रों की नियुक्ति कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...