देवरिया, मई 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद बृजराज सिंह यादव की अध्यक्षता में विकास भवन में एस्पिरेशनल ब्लॉक गौरीबाजार के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पैरामीटर में सुधार हेतु विभागीय समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नोडल अधिकारी ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित एस्पिरेशनल ब्लॉक्स के विकासात्मक मानकों पर आधारित कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं बुनियादी ढांचे की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पैरामीटर में सुधार हेतु विभागीय समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्...