मेरठ, जून 4 -- बागपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी की तरह पैरामिलिट्री फोर्स में भी अग्निवीरों के लिए आरक्षण कोटे को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाए। सांसद ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया है। डॉ. राजकुमार सांगवान ने यूपी पुलिस और पीएसी में पूर्व अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण के फैसले को शानदार कदम बताते हुए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की है। यह फैसला मंगलवार को लखनऊ लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। यूपी सरकारी के इस फैसले के बाद अब अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी की नौकरी आसानी से मिल सकेगी...