बागेश्वर, फरवरी 16 -- अठपैसिया-खातीगांव मोटर मार्ग लगातार विवादों में घिरा हुआ है। ठेकेदार ने यहां पहले घटिया डामर किया। जो कुछ ही दिन में उखड़ गया। इसके बाद पैराफिट की गुणवत्ता इतनी खराब थी की वह भरभराकर गिरने लगे। इसकी शिकायत लोगों ने विभाग व जिलाधिकारी से की। डीएम ने मामले की जांच की। पैराफिट तोड़कर नये बनाने के निर्देश दिए। अब ठेकेदार ने पैराफिट बनाने के बजाए उस पर पोल खड़े कर दिए हैं। मालूम हो कि अठपैसिया-खातीगांव मोटर मार्ग में डामर व पैराफिट निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। इस खबर को अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्वयं यहां पहुंचकर डामरीकरण कार्य ठीक करने के दिए थे। ठेकेदार ने पैराफिट तो नहीं बनाए। उसके स्थान पर लोहे के पोल गाढ़ दिए हैं। इस पर क्षेत्र के लोगों ने ...