प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- गांव जाने के रास्ते को छोड़िए, पौराणिक स्थल अजगरा जाने वाले रास्ते में कई साल से जलभराव की समस्या नहीं दूर की गई। राजमार्ग किनारे जलनिकासी के लिए बनी नाली टूट गई है। इससे गंदा पानी भरा रहता है। उसी जलभराव से दिन रात श्रद्वालु, अन्य लोगों के साथ समय-समय पर अधिकारी भी आते जाते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी है। लालगंज तहसील के अजगरा में स्थित यक्ष युधिष्ठिर संवाद स्थल लोगों की आस्था से जुड़ा पैराणिक स्थल है। पौराणिक स्थल का रास्ता अजगरा बाजार में ही लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग से जाता है। राजमार्ग के किनारे जलनिकासी के लिए से बनाई गई नाली कई साल से टूट गई। इससे नाली का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। सड़क पर भरे गंदे पानी से न केवल लोगों को निकलने में परेशानी होती है बल्कि गंदा पानी संक्रमण को भी बढ़ावा दे रहा है। यह हाल तब...