धनबाद, नवम्बर 14 -- निरसा। बाल दिवस के उपलक्ष में पैराडाइज पब्लिक स्कूल कंचनडीह मुगमा में शुक्रवार को कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए इंटर स्कूल ड्राइंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 400 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए अलग-अलग शीर्षक निर्धारित थे जैसे स्वच्छता, प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण, डिजिटल इंडिया ऑपरेशन सिंदूर आदि। विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारे पैराडाइज पब्लिक स्कूल में ड्राइंग की पढ़ाई एक सब्जेक्ट के रूप में होती है और हर वर्ष इसके लिए एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित होती है। इस समय इस प्रतियोगिता की प्रासंगिकता इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि आज के समय में अधिकांश अभिभावक बच्चों को मोबाइल पर समय बिताने को लेकर परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्...