हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव प्रशान्त कुमार ने गुरुवार को जिला कारागा अलीगढ़ का निरीक्षण किया गया। जेल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के वक्त वरिष्ठ अधीक्षक से जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो वरिष्ठ जेल अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद हाथरस से सम्बन्धित कुल 648 बन्दी निरूद्ध है, जिनमें 601 पुरूष तथा 35 महिलाएं एवं (18 से 21 वर्ष से कम आयु के बन्दी) 12 है। सचिव द्वारा पुरूष बन्दी व महिला बन्दी से बातचीत की गई व उनकी समस्यों को सुना गया तथा उनकी समस्या के निस्तारण हेतु वरिष्ठ जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय कारागार में निरूद्ध बंदियों से उनकी तारीख पेशी एवं भोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानका...