अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या संवाददाता। मंडलायुक्त कार्यालय परिसर स्थित अपर आयुक्त न्यायालय में शुक्रवार को एक वाद की सुनवाई के दौरान बवाल हो गया। गाली गलौज के बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। दोनों पक्ष के वकील वकील और समर्थक अधिवक्ता एक दूसरे से गुत्थम गुत्था हुए और जमकर मारपीट हुई। नगर कोतवाली में दोनों पक्षों का जमावड़ा रहा और पुलिस को शिकायत दी गई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने देर रात गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। अपर आयुक्त प्रशासन के न्यायालय में दोस्तपुर गांव से जुड़ी एक अपील राजकुमार बनाम यदुनाथ मामले की सुनवाई होनी थी। अपील कर्ता राजकुमार के अधिवक्ता कालिका प्रसाद मिश्र और विपक्षी यदुनाथ के अधिवक्ता जुगुल किशोर मिश्रा पैरवी के लिए अदालत पहुंचे थे। सुनवाई शुरू होने पर अदालत में प्रतिवादी की ओर से अपील के मांग ...