सहारनपुर, नवम्बर 13 -- दंपति के बीच कोर्ट में चल रहे पारिवारिक वाद में युवक की ओर से पैरवी करने पर महिला वकील को युवक की पत्नी ने कचहरी में ही गाली गलौज और मारपीट की। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी गई। महिला वकील ने कोतवाली सदर बाजार में आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गंगोह निवासी पिंकी पुत्री रामकिशन का अपने पति मनोज से पारिवारिक वाद दीवानी कचहरी में चल रहा है। महिला अधिवक्ता वनीता सैनी के मुताबिक, वह मनोज की ओर से 10 नवंबर को सुलह समझौता केंद्र में पैरवी करने गई थी और जब मेडिएशन सेंटर में आपस में सुलेह कराने को बातचीत हुई तो महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि मनोज की पत्नी पिंकी वहां मौजूद अन्य अधिवक्ताओं और कुछ लोगों के सामने ही गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट पर उतारू हो गई और उसे जान से मारने तक की धमकी दी। महिला अधिवक्ता...