बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती। कचहरी परिसर में एक महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट व जानमाल की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिवक्ता सीमा मिश्रा ने बताया कि वह अतिरिक्त एसडीएम प्रथम बस्ती के न्यायालय में एक अपील मामले में पक्षकार की ओर से पैरवी करने गई थीं। सुनवाई के दिन कुछ लोग उनसे बहस करने लगे और अपशब्द कहा। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उनका गला पकड़ लिया। बीच-बचाव के बाद भी नहीं माने और हाथापाई करने लगे। मौके पर अन्य अधिवक्ता पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। अधिक्वता सीमा के साथ अधिवक्ता कुलदीप मिश्रा, राधेश्याम यादव, सिविल बार एसोसिएशन बस्ती के अधिवक्ता अनिल कुमार शुक्ल व अन्य शुक्रवार शाम कोतवाली पहुंचे और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। को...