फिरोजाबाद, दिसम्बर 10 -- रेलवे पुल के निर्माण को लेकर रामनगर विद्युत उपकेन्द्र से पोषित पैमेश्वर गेट फीडर क्षेत्र में गुरुवार से लगातार तीन दिन तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। उपखंड अधिकारी ने बताया है की सुरक्षा की दृष्टि से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सात घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। कार्य पूरा होते ही बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी। उपखंड अधिकारी जसरथ सिंह ने बताया है कि विद्युत उपकेंद्र रामनगर से पोषित पैमेश्वर गेट फीडर क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर के सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगातार तीन दिन बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि शाम को कार्य पूरा होते ही बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शटडाउन के चलते क्षेत्र के लगभग 2400 उपभोक्ता प्...