सहारनपुर, नवम्बर 17 -- गांव बालू के जंगल में श्मशान की ओर जाने वाले रास्ते की पैमाइश करने के दौरान तीसरे पक्ष की राजस्व टीम से नोकझोंक हो गई। पुलिस में मामले को शांत किया। गांव बालू में श्मशान की ओर जाने वाले रास्ते का पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गांव के ही एक पक्ष ने इस मामले में शिकायत कर रखी थी कि रास्ता उसके खेतों से होकर गुजर रहा है जिस पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर मौके पर पैमाइश करने पहुंची थी। राजस्व विभाग की टीम जिस खेत से पैमाईश शुरू करना चाहती थी उसके मालिक ने यह कहते हुए विरोध शुरू कर दिया कि पैमाइश उसके खेत से नहीं सीमा से की जानी चाहिए इसी बात को लेकर किसान तथा राजस्व विभाग की टीम के बीच नोक झोंक हो गई। पुलिस ने मामले को शांत किया। आखिर में राजस्व विभाग की टीम ने सीमा से ही पैमाइश शुरू की तो रास्ता वहीं पर...