देवरिया, जुलाई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। पैमाइस के बाद दो बार जबरन पत्थर उखाड़ने के मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पुन: पत्थर गड़वाने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर निवासी नरसिंह जायसवाल ने एसपी से शिकायत किया है कि 21 जून की उनकी पैमाइस की गयी जमीन पर दबंग लोग पहुंचे और ट्रैक्टर से सीमांकन पत्थर व मेड़ों को उखाड़ दिया। इसकी शिकायत पुलिस से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कानूनगों व लेखपाल मौके पर पहुंच पत्थर गड़वा दिया, लेकिन दूसरी बार भी उसे उखाड़ दिया गया। इसकी भी शिकायत रामपुर कारखाना पुलिस से किया, लेकिन उनके द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी। इससे वह डरा, सह...