कन्नौज, नवम्बर 13 -- फोटो 1-तिरंगा तिराहा के पास शौचालय के लिए खुदाई करती पालिका की जेसीबी मशीन। फोटो 2-जमीन के कागज दिखाते बाल्मीकि समाज के लोग। फोटो 3-फुटपाथ पर लगे टट्टर हटाते पालिकाकर्मी। फोटो 4-शौचालय निर्माण के लिए पैमाइश करती पालिका टीम। -तिरंगा तिराहा के पास बनना है डीलक्स शौचालय -चिन्हित स्थान से हटकर शुरू हो गया निर्माण छिबरामऊ, संवाददाता। पालिका प्रशासन द्वारा तिरंगा तिराहा के पास डीलक्स शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाना है। काम शुरू करने पहुंची पालिका टीम को देख बाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। मौके पर पालिका अधिकारियों के अलावा पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। वार्ता के बाद मामला सुलट गया और फिर चिन्हित स्थान से कुछ दूर हटकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। पालिका ने जिस स्थान पर डीलक्स शौचालय का निर्मा...