मऊ, जून 15 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दुबारी निवासी एक किसान ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइश हुई जमीन पर विपक्षी ने कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर गालीगलौज और धमकी दे रहा है। इस मामले में किसान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के दुबारी निवासी वीरेंद्र प्रताप पुत्र स्व.उमा शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पत्नी उर्मिला के नाम से दुबारी में बैनामा भूमि है। दुबारी निवासी विपक्षीगण दो भाईयों का भी जमीन खेत के बगल में होने के कारण जोतने बोने में अक्सर विवाद करते हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर बीते 29 अप्रैल को चकबंदी अधिकारियों ने पैमाइश कर सीमांकन करते हुए खूटा गाड़ दिया था। वाबजूद विपक्षी कब्जा कर लिए। जब वह रोकने गया तो गालीगलौज करते हुए धमकी दिए। बीते 27 मई को मधुबन पुल...