रुडकी, नवम्बर 18 -- तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में 33 ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसमें से आठ का मौके पर ही समाधान किया गया। तहसील दिवस में सबसे अधिक पैमाइश संबंधी शिकायतें ही प्राप्त हो पाई। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भगवानपुर एसपी बलूनी, उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार दयाराम, नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य, पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश गोड, उद्यान अधिकारी पप्पन सिंह यादव, खाद्य पूर्ति विभाग से मोहन यादव, सीडीपीओ ज्ञानेंद्र सिंह, ऊर्जा निगम के एसडीओ अजीव राणा, एसडीओ में सजल हटवाल, भगवानपुर कृषि यूनिट प्रभारी दिनेश कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...