श्रावस्ती, अप्रैल 9 -- श्रावस्ती। जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटपरगंज के मजरा मिर्जापुर गांव में खलिहान की सरकारी भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर रहे थे। ग्रामीणों ने आनलाइन पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए राजस्व निरीक्षक राम धीरज तिवारी व क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश खन्ना ने मौके पर पहुंच कर पैमाइश की। पैमाइश के दौरान खलिहान की भूमि पर पक्का निर्माण पाया गया। इस पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई शुरू की गई। कब्जेदारों को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...