बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती। छेड़खानी की उलाहना देने पर भाई की उंगली काटने व मारपीट करने के आरोपितों पर प्रशासन ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को एसडीएम भानपुर हिमांशु कुमार के निर्देश पर एनटी भानपुर कृष्णमोहन यादव राजस्व टीम संग सोनहा थानाक्षेत्र स्थित इस गांव में पहुंचे। यहां आरोपित साहिल के घर की पैमाइश कराई गई। अफसरों ने बताया कि पीडित पक्ष शिकायत पर पैमाइश कराई जा रही है। नायब तहसीलदार के अनुसार गांव में गाटा संख्या 121 में 0.57 एअर भूमि आबादी व भीटा के नाम से खतौनी में दर्ज है। इस गाटे में आरोपित सहित सात अन्य लोगों ने मकान बनाकर कब्जा किया है। राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद्र चौबे, लेखपाल शंकर, विरेंद्र व मंटू की सयुंक्त टीम ने भूमि का चिह्नांकन किया। अवैध रूप से कब्जा किए लोगों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी। रिपोर्ट उच्चाधिकारिय...