बागपत, जनवरी 14 -- दाहा। सरौरा गांव में एक परिवार की झोपडी उखाड़कर फेंकने के मामले की शिकायत पर एसडीएम बड़ौत के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की माप तौल की जिसमें उक्त भूमि बंजर जमीन मिली। सरौरा गांव में रह रहे पारसी निवासी पवन ने दोघट थाने एवं एसडीएम बड़ौत के यहां शिकायत की थी कि उनकी भूमि में बनी झोपडी को सरौरा गांव के लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया। जबकि उनका परिवार काफी समय से यहां रह रहा है। वहीं परिवार के लोगों के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दोघट थाने पर की थी। बुधवार को एसडीएम बड़ौत भावना सिंह के आदेशानुसार राजस्व विभाग की टीम में लेखपाल संजीव जैन, बिजेंद्र सिंह एवं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम द्वारा उक्त भूमि की ग्रामीणों की मौजूदगी में मापतौल कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...