लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील सदर के लोकसभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने सीडीओ अभिषेक कुमार, एएसपी नेपाल सिंह व अन्य अधिकारियों ने आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की। सदर तहसील में एक शिकायतकर्ता की फरियाद सुनने के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने पाया कि खंड विकास अधिकारी सदर के माह जून वर्ष 2024 में पत्र लिखने के बावजूद मूड़ाधामू में भुइयाताली तालाब की पैमाइश नहीं की। इसपर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और मूड़ाधामू लेखपाल भीमरतन को तत्काल निलंबित करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जए व उन्हें उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित भी किया जाए। ...