देवरिया, जुलाई 27 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। पैमाइश के दौरान शुक्रवार को पुलिस के मौजूदगी में ही दो पक्षों में जमकर मारपीट गई थी। मारपीट की सूचना मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाने को दी। थाने से भारी संख्या में पहुंची पुलिस मौके से दोनों पक्षों से आठ लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली आयी और सभी का देर रात शांति भंग में चालान कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। बरडीहा दलपत निवासी नीरज सिंह और श्रीराम सिंह के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है। नीरज सिंह की शिकायत पर शुक्रवार को तहसीलदार अलका सिंह राजस्व टीम के साथ पैमाइश करने पहुंची थी। पैमाइश के दौरान दो पक्षों में पुलिस के मौजूदगी में मारपीट हो गई। जिसके बाद वहां ईंट पत्थर चलने लगा। मामला बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना प्रभारी थानाध्यक्...