एटा, मई 20 -- पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ अभ्रदता की। जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस के सामने आरोपियों ने लेखपाल के साथ अभ्रदता की। मामले में पीड़ित लेखपाल ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सकीट में लेखपाल लोकेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि इशारा पूर्वी क्षेत्र में तैनात है। 17 मई को गांव इशारा पूर्वी में पैमाइश को गए थे। उनके साथ पुलिस फोर्स मौजूद था। मौके पर पहुंचकर पैमाइश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रधान मनीषा देवी के पति सतेन्द्र यादव उर्फ आला, अनिल कुमार तीन अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और जातिसूचक गालियां देने लगे। हाथ से जरीब खीच कर फेंक दिया इतना ही नहीं सरकारी अभिलेखों को फाड़ने की कोशिश की। आरोप है कि आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की ध...