अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तहसीलों में जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर कैसा खेल हो रहा है। इसका खुलासा शनिवार को तहसील गभाना में पैमाइश के नाम पर डेढ़ लाख रूपए रिश्वत मांगने पर लेखपाल को निलंबित किए जाने से हो गया। लेखपाल ने एक लाख रूपए ले भी लिए, 50 हजार रूपए और मांगने पर किसान ने लेखपाल की ऑडियो वायरल करते हुए प्रशासन में शिकायत कर दी। तहसीलों में रोजाना ही किसान व अन्य लोग पैमाइश कराने से लेकर अन्य कार्यों के लिए चक्कर लगाने को मजबूर हैं। बरौली निवासी किसान मनोज सिंह ने बीते दिनों एडीएम प्रशासन पंकज कुमार से शिकायत की थी। आरोप था कि हल्का लेखपाल भानुप्रताप ने उनकी जमीन की गलत पैमाइश कर दी है। उनकी निजी कृषि भूमि की करीब 400 वर्ग गज जमीन, बगल में बनी पुलिस चौकी की जमीन में मिला दी गई। जब उसने सही पैमाइश कराने को कहा,...