वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी में एक कानूनगो को जमीन की पैमाइश के लिए 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा है। कानूनगो ने एक होमगार्ड से पैमाइश के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे। 15 हजार में मामला सैटल हुआ तो होमगार्ड ने एंटी करप्शन टीम को इसकी जानकारी दे दी। पूरी प्लानिंग के साथ एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को बीच बाजार घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। कानूनगो को फिलहाल वाराणसी कैंट थाने पर लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। फूलपुर थाना क्षेत्र के बरजी निवासी होमगार्ड विजय कुमार को मां सुगिया देवी से विरासत में कुछ जमीन मिली थी। इस जमीन की पैमाइश के लिए एसडीएम पिंडरा के कार्यालय में आवेदन किया था। एसडीएम ने कठिराव के कानूनगो महेंद्र सिंह को पैमाइश के लिए निर्...