कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- सैनी कोतवाली के खुशियाल का पूरा मजरा कोरियो निवासी दयाराम पुत्र बिंदा ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि 13 दिसंबर को राजस्व निरीक्षक ने एसडीएम के आदेश पर उसकी चिह्नित की गई भूमि पर पत्थर गड़वा दिया। इसके बाद 16 दिसंबर को गांव के ही दबंग चंद्रशेखर, वीरेंद्र, राममिलन ने सरकारी पत्थरों को उखाड़ दिया। जानकारी होने पर वह एसडीएम कार्यालय गया और मामले की शिकायत की। वह तहसील से लौट रहा था तो उसको धमकी दी गई। सरकारी नाप का पत्थर उखाड़े जाने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...