अयोध्या, मई 11 -- तारुन, संवाददाता। थाना क्षेत्र की ग्राम सभा नाहरपुर में चकमार्ग की पैमाइश के बाद भी अवैध कब्जेदारों ने कब्जा जमा रखा है। गांव निवासी अरविन्द यादव ने बताया कि उनके खेत तक पहुँचने के लिये चकमार्ग ही अकेला रास्ता है, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया था। इसकी शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने निशादेही कर दिया। परन्तु अवैध कब्जेदार कब्जा जमाए हुए है। उन्होंने स्थानीय पुलिस तथा राजस्व विभाग से मांग किया है कि सयुक्त टीम बनाकर अवैध कब्जे को हटवा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...