गोरखपुर, जुलाई 16 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के गोपलापुर में पत्थर नसब की पैमाइश के बाद भी विपक्षी जमीन पर कार्य करने बाधा डाल रहे हैं तथा गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गोपलापुर के टोला घरभरिया निवासी जयराम ने पुलिस को बताया कि अपने चक का धारा 24 किया था। जमीन की पैमाइश हो चुकी है। जमीन पर पत्थर गाड़कर चिन्हित हो चुका है। लेकिन सुन्नर यादव, झीनक, रसीन्दर, बैजू, हनुमान, सीमा, संजना, मैना देवी हमारे कार्य में बाधा डाल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...