गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सरैया निवासी रामदयाल की तहरीर पर पुलिस ने विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामदयाल ने बताया कि उनके गाटा संख्या 181 (रकबा 1.349 हे.) तथा गाटा संख्या 232 (रकबा 0.469 हे.) की पैमाइश धारा 24 के तहत एसडीएम चौरीचौरा के आदेश पर कराई गई थी। आदेश के अनुपालन में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर सीमांकन कर पत्थर लगा दिया था। आरोप है कि पैमाइश के बाद विपक्षी महेश यादव, सुभाष यादव, सतीश और अतुल ने न सिर्फ खेत पर लगाए गए पत्थर को उखाड़कर फेंक दिया, बल्कि बने हुए मेड़ को तोड़ते हुए उन्हें कृषि कार्य करने से भी रोकने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धमकी भी दी। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...