कुशीनगर, अक्टूबर 31 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खंड के ग्राम विशुनपुरा राजा गांव में सड़क जमीन की पैमाइश करने के उपरान्त राजस्वकर्मियों ने अवैध कब्जा करने वालों को अतिक्रमण हटाने निर्देश दिया था। इसके कई दिन बाद भी सड़क से अतिक्रमण नहीं हटने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। उक्त गांव निवासी अलीराज ने कुछ दिन पहले ग्राम सभा के सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने सम्बंधित लिखित शिकायती पत्र एसडीएम कसया को दिया था। शिकायती पत्र के माध्यम से बताया था कि ग्राम सभा निवासी हाफीजुल्लाह और पंकज शर्मा ने गांव के मुख्य मार्ग पर दीवार चलाकर एक दशक से सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध किया हुआ है। एसडीएम कसया के निर्देश पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर सार्वजनिक रास्ते की जमीन की पैमाइश कर रास्ते को चिन्हित क...