रामपुर, जनवरी 2 -- राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को जेसीबी के माध्यम से मोहल्ला दुलीबाला और सेदूबाला के रास्ते, चकरोड पर किये जा रहें अतिक्रमण की लेखपाल द्वारा पैमाइश कराकर चकरोड पर खेत स्वामियों द्वारा किये जा रहें अतिक्रमण को हटाकर मार्ग कब्जा मुक्त कराया गया है। नगर निवासी प्रदीप कुमार और चुन्नी लाल द्वारा तहसील दिवस में दी गई शिकायत में बताया गया कि टांडा खास में मोहल्ला दुलीबाला और गांव सेदुवाला तक खेत स्वामियों द्वारा चकरोड पर कब्जा किया हुआ है। इसी शिकायत का निस्तारण करने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर पालिका से अवर अभियंता अविनेश कुमार तिवारी, धनीराम, तहसील से हल्का लेखपाल इमरान आदि की टीम मौके पर नगर के मोहल्ला नबाबपुरा नई बस्ती चंद्रमुखी बालिका इंटर कालेज के पास पहुंचे, लेखपाल द्वारा चकरोड की पैमाइश की ...