मैनपुरी, जून 15 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सगामई में पीड़ित की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सगामई निवासी संदेअली ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव स्थित जमीन राजस्व अभिलेखों में उसके व उसके भाई तथा अन्य के नाम दर्ज है। कुछ समय पहले राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन किया था। लेकिन चिन्हांकन की हुई ज़मीन को गांव के ही रहने वाले साबिर अली, सिकंदर अली, तुगर अली, अफज़ल अली, अनवर, अलताफ, रोजली, सुगर अली, महबूब अली, चांद बाबू, हारिस, सलमान, साहिर, नूरबानो, सायरा बेगम, अनवरी, लड़ैती पत्नी चांद बाबू द्वारा दोबारा भैंस, बकरी बांधकर जमीन पर कब्जा कर लिया। जब वह विरोध करता है तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने तहर...