हरदोई, सितम्बर 17 -- अतरौली। अतरौली थाने में संडीला तहसील के एक कानूनगो के खिलाफ रिश्वतखोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि दस हजार रुपये की पूरी रिश्वत न देने पर उसने फर्जी रिपोर्ट लगा दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में रुपये लेते हुए कानूनगो का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव गड़रियाखेड़ा मजरा बंगालपुर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि मेड़बंदी का आदेश हुआ। इसके बाद पैमाइश कराने व कब्जा कराने के लिए कानूनगो अमरेश कुमार सर्किल छावन ने समाधान दिवस के दिन बुलाया। उससे 10 हजार की मांग की। उसके पास कम रुपये होने के कारण एक हजार रुपये देते समय वीडियो बना लिया। बाकी रुपये न दे पाने के कारण मेड़बंदी नहीं की। रिपोर्ट तहसील में ही बैठकर फर्ज...