बहराइच, नवम्बर 18 -- विशेश्वरगंज(बहराइच)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन देवीपाटन मंडल गोण्डा की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व निरीक्षक को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो पयागपुर तहसील में तैनात है। विशेश्वरगंज थाने में कार्रवाई की गई। टीम ने आरोपी को पटिहाट चौराहा, इकौना मार्ग पर पकड़कर थाने में सुपुर्द कर दिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन, गोण्डा इकाई के प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने यह कार्रवाई की है। ग्राम अमराई निवासी शिकायतकर्ता दीनानाथ ने संगठन में शिकायत की थी कि राजस्व निरीक्षक राम मिलन, निवासी रमपुरवा तहसील मिहींपुरवा, जमीन की पैमाइश रिपोर्ट तैयार करने के नाम पर उससे छह हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद टीम...